Sahibzada Farhan : हार के बाद भी पाक खिलाड़ी फरहान का बिंदास अंदाज, गन स्टाइल में जश्न पर बोले- मुझे परवाह नहीं...
Sahibzada Farhan : भारत के खिलाफ एशिया कप के दौरान बंदूक चलाने के अंदाज में आक्रामक जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं।
भारत ने सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हराकर बहुदेशीय टूर्नामेंटों में चिर प्रतिद्वंद्वी पर अपना दबदबा कायम रखा। फरहान ने मैच के बाद कहा कि वह जश्न महज एक पल था। मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं। मैने वही किया। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे। मुझे इसकी परवाह नहीं है।
आपको पता ही है कि जब भी खेले, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि भारत के ही खिलाफ। हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। फरहान ने 45 गेंद में 58 रन बनाए, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन जोड़े। भारत ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया। फरहान ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
उसके बाद बंदूक की तरह बल्ले को थामते हुए हवा में निशाना लगाने का एक्शन किया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है। फरहान ने कहा कि अगर पाकिस्तान जीतता तो उनकी यह पारी अहम होती। अगर मैं यह मैच जीतता तो यह काफी अहम पारी होती। भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को काफी तवज्जो मिलती है। हम जीतते तो बहुत अच्छा होता।