मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रुचिका ने अमेरिका में साइक्लिंग स्पर्धा में जीते पांच पदक

गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र) गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता...
Advertisement

गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र)

गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। रुचिका ने प्रतियोगिता के पांचों पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जीते। उन्होंने सर्किट रेस (50 किलोमीटर), टाइम ट्रायल (22 किलोमीटर), स्प्रिंट (400 गुणा 3 मीटर), हिल क्लाइंब (4 किलोमीटर) और रोड रेस (50 किलोमीटर) जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किए। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज उन्होंने डीसी अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सीटीएम रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें भविष्य में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। रुचिका के पिता एवं गुरुग्राम के सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि प्रतियोगिता से ठीक पहले रुचिका के घुटने में चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अनुशासन के साथ अभ्यास जारी रखा।

Advertisement
Show comments