Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रुचिका ने अमेरिका में साइक्लिंग स्पर्धा में जीते पांच पदक

गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र) गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। रुचिका ने प्रतियोगिता के पांचों पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जीते। उन्होंने सर्किट रेस (50 किलोमीटर), टाइम ट्रायल (22 किलोमीटर), स्प्रिंट (400 गुणा 3 मीटर), हिल क्लाइंब (4 किलोमीटर) और रोड रेस (50 किलोमीटर) जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किए। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज उन्होंने डीसी अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सीटीएम रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें भविष्य में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। रुचिका के पिता एवं गुरुग्राम के सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि प्रतियोगिता से ठीक पहले रुचिका के घुटने में चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अनुशासन के साथ अभ्यास जारी रखा।

Advertisement
×