मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Royal Challengers Bangalore : रजत पाटीदार को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात- लंबे समय तक करेंगे आरसीबी की कप्तानी

पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया
Advertisement

बेंगलुरू, 17 मार्च (भाषा)

Royal Challengers Bangalore : भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की।

Advertisement

पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया। डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा कि यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है। वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए चाहिए।

आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं। हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है। मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं।

वहीं पाटीदार ने कहा कि विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिए खेला है। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है। मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला ।

Advertisement
Tags :
Batsman Virat KohliDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRajat PatidarRoyal Challengers BangaloreSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज