मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ashes Test 138 पर नाबाद लौटे रूट, इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन पर खत्म

दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 334 रन पर समाप्त की, जहां टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट 138 रन बनाकर नाबाद लौटे। यह शतक उनके लिए खास रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 30 पारियों...
Advertisement

दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 334 रन पर समाप्त की, जहां टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट 138 रन बनाकर नाबाद लौटे। यह शतक उनके लिए खास रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 30 पारियों में यह उनका पहला टेस्ट शतक है।

रूट ने 206 गेंदों की सधी हुई पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। अंतिम विकेट के लिए उन्होंने जोफ्रा आर्चर के साथ 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। आर्चर ने आक्रामक अंदाज में 36 गेंदों पर 38 रन जोड़े, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। यह उनका टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है।

Advertisement

इंग्लैंड ने सुबह नौ विकेट पर 325 रन से आगे खेलते हुए उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन ब्रेंडन डॉगेट ने दिन की 14वीं गेंद पर आर्चर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई। मार्नस लाबुशेन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा। इंग्लैंड की पारी 76.2 ओवर में

 

Advertisement
Tags :
Ashes TestEngland vs AustraliaJoe RootSports Newsइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाखेल समाचारजो रूटसिमट गई। एशेज टेस्ट
Show comments