मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक में मनी दीवाली, शैफाली वर्मा के ICC वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर परिवार के साथ जश्न में डूबा शहर

Shafali Verma: नवी मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद रोहतक की सड़कों पर रविवार देर रात से ही जश्न का माहौल है। भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी शैफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन से...
शैफाली वर्मा के घर पर मना जश्न। ट्रिब्यून
Advertisement

Shafali Verma: नवी मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद रोहतक की सड़कों पर रविवार देर रात से ही जश्न का माहौल है। भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी शैफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन से देश को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने पर उनका गृहनगर रोहतक गर्व से झूम उठा।

रविवार आधी रात के बाद भी लोगों की भीड़ शैफाली के घनीपुरा स्थित घर पहुंची। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नाचे, मिठाइयां बांटी गईं और पटाखों की गूंज से माहौल उल्लासमय हो उठा। हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी झलक रही थी।

Advertisement

ज्वेलरी शॉप चलाने वाले शैफाली के पिता संजय वर्मा ने कहा, “शैफाली ने वादा किया था कि वह टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देगी और उसने दिया भी। उसने फाइनल में 87 रन बनाए और दो अहम विकेट झटक कर भारत की जीत पक्की की। हमें उस पर गर्व है।”

उन्होंने बताया कि फाइनल से पहले शैफाली थोड़ी नर्वस थी क्योंकि सेमीफाइनल में वह ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। शैफाली की मां परवीन बाला ने कहा, “आज हमारे घर और शहर में दूसरी दीवाली जैसा माहौल है। लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं। हम उसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं ताकि भव्य स्वागत कर सकें। शैफाली ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं।”

शैफाली की छोटी बहन नैंसी ने गर्व से कहा, “हमें पूरा भरोसा था कि वह फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेगी। हमने मैच क्रिकेट अकादमी में लाइव देखा और हर पल रोमांचित रहे।” शहरवासियों का कहना है कि यह जीत न सिर्फ शैफाली के परिवार की, बल्कि पूरे रोहतक की है। सोमवार सुबह तक जश्न जारी रहा — क्योंकि यह वह रात थी जब रोहतक की बेटी ने भारत को विश्व विजेता बना दिया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsICC World CupRohtak NewsShafali VermaShafali Verma's houseWomen's Cricket CupWomen's World Cupआईसीसी वर्ल्ड कपमहिला क्रिकेट कपमहिला वर्ल्ड कपरोहतक समाचारशैफाली वर्माशैफाली वर्मा का घरहिंदी समाचार

Related News

Show comments