मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rohit Retirement : हिटमैन की विदाई पर तेंदुलकर ने की तारीफों की बौछार, पंत ने खोले ड्रेसिंग रूम के किस्से

तेंदुलकर ने रोहित के विकास की तारीफ की, पंत ने ड्रेसिंग रूम में प्रभाव को सराहा
Advertisement

मुंबई, 8 मई (भाषा)

Rohit Sharma Retirement : रोहित शर्मा को टेस्ट कैप देने वाले सचिन तेंदुलकर ने पारंपरिक प्रारूप में उनके विकास को सराहा है। वहीं उनकी कप्तानी में खेलने वाले युवा क्रिकेटरों ने ड्रेसिंग रूम में उनके प्रभाव की तारीफ की है। 38 वर्ष के रोहित ने बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया।

Advertisement

भारत के लिए 67 टेस्ट खेलने वाले रोहित ने 24 में कप्तानी की है। वह वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 के उस पल को याद किया जब उन्होंने रोहित को टेस्ट कैप सौंपी थी। उसी श्रृंखला में तेंदुलकर ने खेल को अलविदा कहा था। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे याद है जब 2013 में ईडन गार्डंस पर तुम्हे टेस्ट कैप सौंपी थी।

वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़े होना भी याद है। तुम्हारा सफर यादगार रहा है। रोहित ने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण करके 177 रन बनाए थे। मुंबई में तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट में नाबाद 111 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने कहा कि वहां से अब तक तुमने बतौर खिलाड़ी और कप्तान भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

वहीं ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आपकी मौजूदगी और प्रभाव ड्रेसिंग रूम में हमेशा गूंजते रहेंगे। रोहित की कप्तानी में पदार्पण करने वाले यशस्वी जायसवाल ने लिखा कि रोहित भाई। सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज पर रहना किसी वरदान से कम नहीं था... शुक्रिया। पिछले साल टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने 12 शतक और 18 अर्धशतक समेत 4301 टेस्ट रन बनाए हैं।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsrishabh pantRohit SharmaRohit Sharma retirementSachin TendulkarSports NewsYashasvi Jaiswalआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार