ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rishi Dhawan Retirement : भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले -'कोई अफसोस नहीं...'

भारी मन से भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं
Advertisement

नई दिल्ली, 6 जनवरी (भाषा)

Rishi Dhawan Retirement : भारत के पूर्व हरफनमौला ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप चरण के मैचों के बाद घरेलू सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों से संन्यास की घोषणा कर दी।

Advertisement

भारत के लिए 2016 में एक टी20 और तीन वनडे खेलने वाले ऋषि धवन ने हिमाचल प्रदेश के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाने के बाद यह फैसला लिया। चौतीस वर्ष के धवन 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र में खेलेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भारी मन से मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवरों के) से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं है। पिछले दो साल से यह खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और इसने मुझे बेशुमार खुशियां और अनगिनत यादें दी हैं।''

हिमाचल को 2021. 22 में हजारे ट्रॉफी जिताने वाले ऋषि धवन इस साल सात मैचों में 196 रन ही बना सके। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए। उन्होंने 134 लिस्ट ए मैचों में 2906 रन बनाए और 186 विकेट लिए। इसके अलावा 135 टी20 मैचों में 1740 रन बनाए और 118 विकेट लिए। आईपीएल में वह 2013 और 2024 के बीच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले ।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune newslatest newsRishi DhawanRishi Dhawan PostRishi Dhawan RetirementSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार