ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rishabh Pant Injury : फ्रैक्चर भी न रोक सका जज्बा, क्रिकेट जगत ने की चोट के बाद मैदान पर उतरे ऋषभ के साहस की तारीफ

क्रिकेट जगत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद पंत के साहसपूर्ण अर्धशतक की सराहना की
Advertisement

Rishabh Pant Injury : भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत की एक पैर के चोटिल होने के बावजूद खेली गई साहसिक पारी से न केवल उनके जज्बे का पता चलता है बल्कि इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन 'टीम मैन' हैं। पंत ने दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करके कभी हार न मानने के अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया था।

उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने कहा कि अगर किसी को शक था कि वह कभी टीम मैन थे, तो उन्हें आज यह पहली बार देखने को मिला। ऐसा करने के लिए जज्बे से भी ज्यादा की जरूरत होती है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उसका मैदान पर वापस आना और इसके बाद उसने जो कुछ किया वह बहुत खास था। इसके लिए यहां तक इंग्लैंड की टीम ने भी उसकी सराहना की। आप ऐसा कुछ खास करने के लिए ही जीते हैं। आप ऐसा करने के लिए ही खेलते हैं। ऐसी चीज ही आपको खास बनाती है। चौथे टेस्ट से पहले लार्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय पंत की उंगली में चोट लग गई थी।

शास्त्री ने याद करते हुए कहा कि उससे पूछा गया कि उंगली कैसी है, क्या आप खेलेंगे, तो उसने कहा 'टूटा भी होता तो खेलता'। इससे पता चलता है कि उसने क्या किया है। उसे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है, उसे अपने देश के लिए खेलना पसंद है। पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वीडियो में कहा कि हमें उनके जैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है जो मुश्किल वक्त में आगे आ सकें। उन्होंने इतना दर्द सहने के बावजूद इतना साहस और जज्बा दिखाया।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि एक बात तो तय है कि इंग्लैंड ऋषभ पंत को पसंद करता है। खेल में कुछ ऐसे पल होते हैं जिन्हें आप लंबे समय तक याद रखते हैं और जब वह मैदान पर थे तो ऐसा लगा कि वह पल लंबे समय तक याद रहेगा। पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर कवर में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDEngland vs IndiaHindi Newslatest newsManchesterManchester India Test TeamPant toe Fracturerishabh pantRishabh Pant InjuredRishabh Pant InjurySports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News