RIP Manmohan Singh : शोक में डूबी भारतीय क्रिकेट टीम, बांह पर काली पट्टी बांध मैदान में उतरे खिलाड़ी
RIP Manmohan Singh : शोक में डूबी भारतीय क्रिकेट टीम, बांह पर काली पट्टी बांध मैदान में उतरे खिलाड़ी
मेलबर्न / वडोदरा , 27 दिसंबर (भाषा)
RIP Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने मैचों बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।
भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। भारतीय महिला टीम वडोदरा में तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में, सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांध रही है।''