ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RCB win IPL 2025 : ट्रॉफी उठी, आंसू झलके... जीत के बाद बोले कप्तान पाटीदार - हर रन में था विराट का जुनून, हर खिलाड़ी ने निभाई भूमिका

हम सभी से ज्यादा विराट इसका हकदार है , आरसीबी के आईपीएल जीतने के बाद बोले पाटीदार
Advertisement

अहमदाबाद, 4 जून (भाषा)

RCB win IPL 2025 : पिछले 18 साल की निराशा और दुख को पीछे छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जब पहला आईपीएल खिताब जीता तो कप्तान रजत पाटीदार बोले बिना नहीं रह सके कि 'ई साला कप नामडू' (इस साल कप हमारा है) और उनके ऐसा कहते ही प्रशंसक खुशी से चीख उठे लेकिन जब उन्होंने कहा, "इसके सबसे ज्यादा हकदार विराट कोहली हैं ' तो शोर कई गुना बढ गया।

Advertisement

पाटीदार ने कहा, "मेरे लिए यह खास है, विराट कोहली और सभी प्रशंसकों के लिये। जिन्होंने इतने साल तक टीम का साथ दिया, वे सभी इसके हकदार हैं। मेरे लिये यह बड़ा मौका है और मैने बहुत कुछ सीखा है। इसके हकदार सबसे ज्यादा विराट कोहली हैं।'' कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में पाटीदार की कप्तानी की तारीफ की और ड्रेसिंग रूम में जश्न के दौरान अपना बल्ला उनकी ओर बढाया , बदले में कप्तान ने सम्मान स्वरूप उस बल्ले को चूम लिया।

कोहली ने कहा, "रजत ने मोर्चे से अगुवाई की। उसका शांतचित्त रवैया, गेंदबाजी बदलाव सब कुछ शानदार था।'' उन्होंने पाटीदार के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर कहा, "हार्टब्रेक कॉर्नर, अब और नहीं। क्या शानदार बदलाव। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम में आने से लेकर आईपीएल विजेता कप्तान तक।''

इसी मैदान पर भारत नवंबर 2023 में आस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप फाइनल हारा था। कोहली ने आरसीबी कैमरामैन से कहा ,‘‘ बताना बहुत मुश्किल है। कल बेंगलुरू पहुंचकर ही अहसास होगा और हम शहर के साथ, अपने प्रशंसकों के साथ जश्न मनायेंगे जो अच्छे बुरे दौर में हमारे साथ रहे। मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं।''

उन्होंने कहा, "मैच विजेताओं की भरमार टीम में थी। अलग अलग मौके पर अलग अलग खिलाड़ी आगे आये और टीम के लिये योगदान दिया। मुझे खुशी है कि आरसीबी के साथ जीत सका।'' पाटीदार ने 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले कृणाल पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, "कृणाल विकेट लेने वाला गेंदबाज है। जब भी विकेट चाहिये होते हैं, मैं उसे गेंद सौंपता हूं। सुयश और बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।''

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है। कई युवाओं का यह पहला सत्र था। उन्होंने बेखौफ खेला। अभी काम अधूरा है। हम अगले साल इसे जीतेंगे।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL FinalIPL teamlatest newsRajat PatidarRCB vs PBKSRCB WinRoyal Challengers BangaloreSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजरजत पाटीदाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूविराट कोहलीहिंदी समाचार