आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया, सॉल्ट-कोहली ने लगाए अर्धशतक
जवाब में आरसीबी ने 174 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया। कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 40, 28 रन, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले सॉल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और कोहली (नाबाद 62, 45 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी की।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में 75 रन बनाए। रियान पराग (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की। ध्रुव जुरेल ने अंत में 23 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कोहली सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब संदीप शर्मा की गेंद पर पराग उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। इसी तरह संदीप की गेंद पर कवर्स में जायसवाल ने सॉल्ट का कैच छोड़ दिया।