Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया

आईपीएल : कोहली और पडिक्कल के जड़े अर्धशतक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली रविवार को न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जोरदार शॉट लगाते हुए।-प्रेट्र
Advertisement
मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (एजेंसी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से आरसीबी ने आसान जीत दर्ज की।

Advertisement

पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बना दिये। विराट कोहली (नाबाद 73 रन, 54 गेंद) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद) के बीच दूसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी हुई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स सहित उन पांच टीमों में शामिल हो गयी, जिन्होंने अब तक सर्वाधिक 10 अंक जुटाए हैं।

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल (25 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर सुयश (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए। जोश इंग्लिस (29), मार्को यानसेन (नाबाद 25) और प्रियांश आर्य (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ छह रन बनाने के बाद रोमारियो शेफर्ड पर गेंद पर कृणाल के हाथों लपके गए। निहाल वढेरा (05) जोश इंग्लिस के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।

Advertisement
×