माली कुश्ती में रवि रोहणी पंजाब ने गामा चमकोर साहिब को दी पटखनी
बीबीएन ,18 मई (निस)
रामशहर तहसील के तहत ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीर्थ स्थल रिवालसर में दो दिवसीय कुश्ती मेले के साथ मेला संपन हुआ। इस मेले में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों से आये पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। माली की कुश्ती में रवि रोहणी पंजाब ने गामा चमकोर साहिब को पटकनी देकर खिताब पर कब्जा किया। छोटी माली में मलिक कुमारहटी ने परविंदर कोटला को हराया।
मेले के समापन अवसर पर नालागढ़ हल्का के विधायक ने बावा हरदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता पहलवान रवि रोहणी पंजाब को 8100 एवं पगड़ी, उपविजेता गामा चमकोर साहिब को 6100 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने मेले में कमेटी को 11000 का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि रिवाल्सर में हर साल मेला लगाया जाता है। जो कई धर्मों के लोगों को एक साथ लाता है।
इस मौके पर कुश्ती कमेटी प्रधान लक्ष्मी कांत शर्मा, सचिव रामलाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष भगत राम चंदेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नन्द लाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा, उप प्रधान हेम राज शास्त्री, पूर्व प्रधान बीरेंदर शर्मा, मनीष शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, अमरजीत सिंह ऐमी, राज शर्मा, प्रधान रामचंद, निका राम, विनय कुमार आशु, थाना प्रभारी विनोद कुमार, अशोक वर्मा, रमन बस्सी, राकेश कुमार वार्ड मेंबर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।