मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rafael Nadal Retirement : रैकेट से दूरी, दिल से शांति... संन्यास लेने के बाद बोले नडाल - अब जिंदगी में चैन है

नडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया
Advertisement

पेरिस, 26 मई (एपी)

Rafael Nadal Retirement : रफेल नडाल ने अपने शानदार कैरियर का आखिरी मैच खेलने के बाद से पिछले छह महीने में टेनिस रैकेट नहीं उठाया है और उनका कहना है कि अब वह सिर्फ नुमाइशी मैच खेलने के लिये ही रैकेट उठायेंगे और संन्यास के अपने फैसले से खुश हैं।

Advertisement

उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं कि 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जिताने वाली प्रतिस्पर्धी भावना भीतर से खत्म होने के बाद खेल से विदा लेने में उन्होंने देर नहीं की। उन्होंने सर्वाधिक 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। नडाल ने यहां कहा ,‘‘ मैं अब गोल्फ खेलने का मजा लेता हूं और बाकी चीजों में भी आनंद आ रहा है।'

अब वह अपनी पत्नी और दो वर्ष के बेटे को पूरा समय देते हैं। उनका परिवार भी यहां पहुंचा था जब उन्हें फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे टेनिस की उतनी कमी नहीं खल रही क्योंकि मेरे पास जितना कुछ था, मैने टेनिस को दे दिया। अब मुझे मानसिक रूप से सुकून है। मेरा शरीर फिर से कोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देता। मैं जितना कर सकता था , मैने किया और बेहतरीन कैरियर रहा। अब जीवन के नये दौर का मजा ले रहा हूं।''

छत्तीस वर्ष की उम्र में 2022 में खेल से विदा लेने वाले नडाल ने कहा कि वह कोई खास नहीं है और एक दिन कोई और खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत खास हूं। किसी दिन कोई और आकर यह सब हासिल कर लेगा। इसके लिये लंबा कैरियर, चोटमुक्त कैरियर होना जरूरी है।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRafael NadalRafael Nadal RetirementSports NewsTennis Player Nadalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार