मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शूटिंग में बेरी के प्रियांशु ने जीता सोना

हाल ही में फरीदाबाद में आयोजित खेल महाकुम्भ में शूटिंग स्पर्धा में झज्जर के कस्बा बेरी के प्रियांशु ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड जीता है। खेल महाकुम्भ में 2102 पदकों के लिए प्रदेशभर से करीब 15 हजार खिलाड़ी मैदान...
फरीदाबाद में आयोजित खेल महाकुम्भ में शूटिंग स्पर्धा का गोल्ड जीतने वाला प्रियांशु अपने कोच के साथ। -हप्र
Advertisement

हाल ही में फरीदाबाद में आयोजित खेल महाकुम्भ में शूटिंग स्पर्धा में झज्जर के कस्बा बेरी के प्रियांशु ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड जीता है। खेल महाकुम्भ में 2102 पदकों के लिए प्रदेशभर से करीब 15 हजार खिलाड़ी मैदान में उतरे थे।

दो दिनों तक चली इस शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर पंचकूला के पुरूराज और तीसरे स्थान पर हिसार का नकुल रहा। पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु ने 200 अंकों के इस मैच में 200 अंक ही प्राप्त किए। प्रियांशु के कोच मनोज और रवि ने बताया कि प्रियांशु ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है। वह पिछले साल आयोजित खेल महाकुम्भ में भी गोल्ड जीता था। प्रियांशु के गोल्ड जीतने पर उसके दादा टेकचंद वधवा, पिता भारतभूषण,उसकी मां सावित्री देवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्रियांशु देश का नाम रोशन करे। उन्होंने प्रियांशु के गोल्ड जीतने पर इसका श्रेय उसकी मेहनत के साथ-साथ उसके कोच मनोज और रवि को भी दिया।

Advertisement

Advertisement