Prithvi Shaw : क्रिकेट से जुड़ी प्रगति और विकास के लिए पृथ्वी साव ने छोड़ी मुंबई की टीम
एमसीए ने पृथ्वी का पत्र मिलने और इसे स्वीकृति देने की पुष्टि की
Advertisement
मुंबई, 23 जून (भाषा)
Prithvi Shaw : भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी साव ने सोमवार को अपनी घरेलू टीम मुंबई से रिश्ता तोड़ दिया जब मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति और विकास के लिए नई घरेलू टीम से अनुबंध करने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया। पृथ्वी पिछले कुछ समय से लाल गेंद की टीम से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने सफेद गेंद (सीमित ओवरों के प्रारूप) की क्रिकेट खेली है। हालांकि उनके मैदान के बाहर के अनुशासनात्मक मुद्दों ने मैदान पर उनके प्रदर्शन से अधिक सुर्खियां बटोरी हैं। एमसीए ने पृथ्वी का पत्र मिलने और इसे स्वीकृति देने की पुष्टि की।
एमसीए ने कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ सूचित करना चाहता है कि क्रिकेटर पृथ्वी साव ने आगामी घरेलू सत्र में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए औपचारिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आग्रह किया था। इस पर विचार करने के बाद एमसीए ने एनओसी दे दिया। एमसीए सचिव अभय हडप ने कहा कि संघ पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी के योगदान की सराहना करती है। पृथ्वी साव एक असाधारण प्रतिभा है और उन्होंने मुंबई क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
25 वर्षीय पृथ्वी ने एमसीए को भेजे पत्र में कहा कि वह मुंबई टीम में बिताए समय के लिए आभारी हैं, लेकिन अब आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने 2017 में मुंबई के लिए पदार्पण किया था। मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संघ का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मुझे बहुमूल्य अवसर और अटूट समर्थन दिया। एमसीए ढांचे का हिस्सा बनना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं यहां प्राप्त अनुभव के लिए बहुत आभारी हूं। इसके बाद उन्होंने टीम छोड़ने की इच्छा के अपने कारण बताए। मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है जो मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में और योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करें जो मुझे आगामी घरेलू सत्र में आधिकारिक रूप से नए राज्य संघ का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाएगा। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि पृथ्वी कौन सी टीम से जुड़ने जा रहे हैं। पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय ‘सावधानीपूर्वक विचार करने और एमसीए के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ' लिया है। भारत के लिए पांच टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले पृथ्वी को पिछले साल खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।
Advertisement