मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रताप स्कूल का ताइक्वांडो में जलवा, 3 गोल्ड समेत 10 मेडल जीते

प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक समेत कुल 10 मेडल अपने नाम किए। गोल्ड मेडल जीतने वालों में अमन डागर...
प्रताप स्कूल, खरखौदा में विजेता खिलाड़ियों संग ओपी दहिया, डॉ. सुबोध दहिया और कोच देवराज मलिक। -हप्र
Advertisement

प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक समेत कुल 10 मेडल अपने नाम किए।

गोल्ड मेडल जीतने वालों में अमन डागर (78 किग्रा), प्रिंस देसवाल (63 किग्रा) और कुशल (68 किग्रा) शामिल हैं। सिल्वर मेडल विजेताओं में तरुण मलिक (41 किग्रा), नितेश खत्री (51 किग्रा), नवीन (68 किग्रा), यश दलाल (73 किग्रा) और कुनाल कटारिया (78 किग्रा) ने बाजी मारी। वहीं जय (32 किग्रा) और चिराग (38 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर स्कूल परिसर में विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओपी दहिया, प्रधानाचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और कोच देवराज मलिक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement