प्रणीत कौर ने एशियन तीरंदाजी में जीते दो स्वर्ण
चंडीगढ़, 9 नवंबर (हप्र) पंजाब की तीरंदाज प्रणीत कौर ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए बैंकॉक में चल रही एशियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। प्रणीत कौर ने व्यक्तिगत और टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं।...
Advertisement
चंडीगढ़, 9 नवंबर (हप्र)
पंजाब की तीरंदाज प्रणीत कौर ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए बैंकॉक में चल रही एशियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। प्रणीत कौर ने व्यक्तिगत और टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इस होनहार तीरंदाज़ को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में एशियन गेम्ज़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रणीत ने अब एशियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब और देश का नाम रोशन किया है। मानसा जिले के गांव मंढाली की प्रणीत कौर ने जहां अब एशियन चैंपियनशिप में व्यक्तिगत और टीम वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते, वहीं इससे पहले एशियन गेम्ज़, विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप में टीम वर्ग में भी वह स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
Advertisement
Advertisement
