बैडमिंटन में प्रकृति कंवर का शानदार प्रदर्शन
पटियाला के द मिलेनियम स्कूल में हुए सीबीएसई चंडीगढ़ क्लस्टर गर्ल्स अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में एसजीजीएससीपीएस-26 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के फाइनल में प्रकृति कंवर ने सिंगल में सेकर्ड हार्ट-26 की खिलाड़ी को सीधे सेटों में 15-3,...
Advertisement
पटियाला के द मिलेनियम स्कूल में हुए सीबीएसई चंडीगढ़ क्लस्टर गर्ल्स अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में एसजीजीएससीपीएस-26 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के फाइनल में प्रकृति कंवर ने सिंगल में सेकर्ड हार्ट-26 की खिलाड़ी को सीधे सेटों में 15-3, 15-3 से हराया जबकि वंशिका और अनुप्रिया ने डबल भी सीधे सेटों में जीत कर टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल अपने स्कूल के नाम किया।
Advertisement
Advertisement
×