मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Powerlifting Championships : इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में अम्बाला मण्डल का जलवा

अमनप्रीत ने जीता स्वर्ण, अंग्रेज सिंह ने हासिल किया रजत; उत्तर रेलवे टीम रही उपविजेता
Advertisement

Powerlifting Championships : देहरादून में 21 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में अम्बाला मण्डल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मण्डल व उत्तर रेलवे का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अम्बाला मण्डल के दो खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल, उत्कृष्ट फिटनेस व अदम्य साहस के दम पर स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। वहीं उत्तर रेलवे की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही, जिसमें अम्बाला मण्डल के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

Advertisement

अमनप्रीत ने 120 किलोग्राम वर्ग में दिखाया दम, जीता स्वर्ण

कार्मिक शाखा में कार्यालय अधीक्षक अमनप्रीत सिंह ने 120 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मण्डल का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान उनकी शक्ति, तकनीक और संतुलन का अद्भुत तालमेल देखने को मिला। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं—

स्क्वाट: 430 कि.ग्रा.

बेंच प्रेस: 275 कि.ग्रा.

डेडलिफ्ट: 280 कि.ग्रा.

कुल योग: 985 कि.ग्रा.

अंग्रेज सिंह ने -120 किलोग्राम वर्ग में जीता रजत

उप मुख्य टिकट निरीक्षक अंग्रेज सिंह ने -120 किलोग्राम वर्ग में उपविजेता रहते हुए रजत पदक हासिल किया। उनका प्रदर्शन भी तकनीक और शक्ति का बेहतरीन मेल रहा। उनके लिफ्ट निम्नानुसार रहे—

स्क्वाट: 380 कि.ग्रा.

बेंच प्रेस: 250 कि.ग्रा.

डेडलिफ्ट: 325 कि.ग्रा.

कुल योग: 955 कि.ग्रा.

डीआरएम विनोद भाटिया और खेल अधिकारी कुलवंत सिंह का योगदान प्रशंसनीय

मण्डल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया के मार्गदर्शन, सकारात्मक सोच और खिलाड़ियों के लिए बनाए गए प्रोत्साहनपूर्ण माहौल ने इस सफलता की नींव रखी। मण्डल खेल अधिकारी कुलवंत सिंह द्वारा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराना इन उपलब्धियों में निर्णायक साबित हुआ।

मण्डल की बधाई और शुभकामनाएं

अम्बाला मण्डल दोनों खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन और पदक हासिल करने पर हार्दिक बधाई देता है। मण्डल को विश्वास है कि भविष्य में भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह मण्डल और उत्तर रेलवे का नाम ऊँचा करते रहेंगे।

Advertisement
Tags :
Powerlifting ChampionshipsPowerlifting Championships 2025
Show comments