Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM मोदी ने विनेश फोगाट से कहा, मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं

चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू) PM Modi Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर टिप्पणी कर विनेश का मनोबल बढ़ाया है। पीएम मोदी ने लिखा कि विनेश, आप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू)

PM Modi Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर टिप्पणी कर विनेश का मनोबल बढ़ाया है। पीएम मोदी ने लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं!

Advertisement

पीएम मोदी ने लिखा, विनेश आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

बता दें, विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया था, लेकिन वजन के कारण उन्हें घोषित कर दिया गया। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।

आईओए ने कहा कि उसे यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है । पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया।

Advertisement
×