ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PM Modi Meet Vaibhav : 14 की उम्र, देशभर में नाम... पीएम मोदी बोले - यही है भारत का अगला क्रिकेट सितारा

प्रधानमंत्री मोदी से मिले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी
Advertisement

पटना, 30 मई (भाषा)

PM Modi Meet Vaibhav : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने मुलाकात की जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के साथ सबसे तेज शतक जड़ने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बने।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स' हैंडल पर पटना हवाई अड्डे पर सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भेंट हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।''

मार्च में 14 साल के हुए सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह अपने माता पिता के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले सूर्यवंशी ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी पैर छुए थे।

सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंद में शतक जड़ा था और गेल के बाद सबसे तेज आईपीएल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने उन्होंने इस सत्र में सात मैच में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाये जिसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल हैं। रॉयल्स आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके लेकिन सूर्यवंशी का चर्चा हर जगह रहा।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में इस महीने खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें सत्र के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा था ,‘‘ मैने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतने बड़े रिकॉर्ड बनाये है। उसके प्रदर्शन के पीछे काफी मेहनत है।''

उन्होंने आगे कहा था ,‘‘ वैभव की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिये तैयारी रहने के लिये खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा। उसने अलग अलग स्तरों पर कई मैचों को खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारा है।आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे।'' सूर्यवंशी को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये भारत की अंडर 19 टीम में भी चुना गया है।

Advertisement
Tags :
cricket newsCricketer Vaibhav SuryavanshiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsPM Modi Meet VaibhavPM Narendra ModiSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार