मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 3 को नोएडा में

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के सीज़न-2 के लिए प्लेयर ऑक्शन 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में होगा। लीग के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि पहले सीजन की सफलता के बाद लीग का विस्तार करते हुए इस बार...
Advertisement

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के सीज़न-2 के लिए प्लेयर ऑक्शन 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में होगा। लीग के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि पहले सीजन की सफलता के बाद लीग का विस्तार करते हुए इस बार अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स नामक दो नयी टीमों को शामिल किया गया है। इस तरह सीजन 2 में कुल दस टीमें मैदान पर होंगी। इसके अलावा लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स और मिर्जापुर के गंगा किंग्स पहले से ही लीग का हिस्सा हैं। संभव जैन ने बताया कि यह इवेंट क्रिकबैटल द्वारा संचालित होगा, जिसे यूपीकेएल का ऑफिशियल ऑक्शन टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया गया है। ऑक्शन एक ओपन-बिड, लाइव फॉर्मेट में होगा, जो फ्रेंचाइजी मालिकों, टीम अधिकारियों और लीग प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा। खिलाड़ियों को उनके अनुभव और परफॉर्मेंस लेवल के आधार पर चार कैटेगरी में बांटा जाएगा। ए कैटेगरी में बेस प्राइस एक लाख रुपये, बी में 60 हजार, सी में 40 हजार और डी कैटेगरी में बेस प्राइस 25 हजार रुपये रखा गया है। यूपीकेएल की ऑफिशियल टैगलाइन है, 'अपना भारत, अपना खेल खेल रहा है मेरा प्रदेश।' एसजे अपलिफ्ट कबड्डी द्वारा संचालित और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा समर्थित, यह लीग उभरते हुए एथलीटों के लिए अपने कौशल दिखाने और एक प्रोफेशनल कबड्डी करियर बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करती है। यूपीकेएल सीज़न 2 आधिकारिक तौर पर 25 दिसंबर, 2025 को शुरू होगा, जिसमें लगभग 64 मैच होंगे, जो सभी नोएडा में खेले जाएंगे। 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments