मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2025 : क्विंटन डिकॉक ने बताई अंदर की बात, बताया एक्स्ट्रा स्पिनर को मैदान में क्यों उतारा?

परिस्थितियों की अच्छी समझ होने के कारण अतिरिक्त स्पिनर को उतारा : डिकॉक
Advertisement

चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और मोईन अली के होने से उन्हें चेपॉक की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके कारण एक अतिरिक्त स्पिनर को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

केकेआर का यह फैसला आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुआ तथा उसके स्पिनरों सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने टीम की आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। डिकॉक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच वास्तव में काफी धीमी थी और गेंद रुक कर आ रही थी। हमारे गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में अजिंक्य रहाणे और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां पहले काफी क्रिकेट खेली है और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैंं। उनकी सलाह पर हमने अतिरिक्त स्पिनर उतारने का फैसला किया।''

डिकॉक ने कहा कि मैच आगे बढ़ने के साथ विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था। दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है की दूसरी पारी में विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था। गेंद पहली पारी की तुलना में बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। पहले यह धीमा विकेट था जो खेल आगे बढ़ने के साथ बेहतर होता गया।''

Advertisement
Tags :
ajinkya rahaneChennai Super Kingscricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKKRKolkata Knight Riderslatest newsMoeen AliQuinton de KockQuinton De Kock StatementSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार