ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Paris Olympics: रीतिका हुड्डा ने 76 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

पेरिस, 10 अगस्त (भाषा) Paris Olympics: भारत की रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां हंगरी की बर्नाडेट नैगी को शिकस्त दी। इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई...
विजेता रितिका हुड्डा। फोटो आप के एक्स अकाउंट से
Advertisement

पेरिस, 10 अगस्त (भाषा)

Paris Olympics: भारत की रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां हंगरी की बर्नाडेट नैगी को शिकस्त दी।

Advertisement

इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान 21 साल की रीतिका ने शुरुआती मुकाबले को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से अपने नाम की।

रीतिका पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी लेकिन उन्होंने दूसरे पीरियड में शानदार प्रदर्शन कर हंगरी की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिये। अंतिम आठ में उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट क्यजी की मुश्किल चुनौती होगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsParis OlympicsParis Olympics NewsRitika HoodaRitika Hooda Matchपेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक समाचाररितिका हुड्डा मैचरीतिका हुड्डाहिंदी समाचार