Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Paris Olympic रंगारंग समारोह के साथ ओलंपिक ने पेरिस को कहा अलविदा, अब लॉस एंजिलिस में मिलेंगे

मनु भाकर और श्रीजेश बने भारतीय ध्वज वाहक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो साभार : एक्स
Advertisement

पेरिस, 12 अगस्त

विशाल स्टेड डी फ्रांस एक कॉन्सर्ट हॉल की तरह लग रहा था जहां एक रंगारंग समारोह के साथ ओलंपिक खेलों ने चार साल बाद लॉस एंजिलिस में नए जोश और जज्बे के साथ मिलने के वादे के साथ पेरिस को अलविदा कहा। सीन नदी पर लगभग चार घंटे तक चले उद्घाटन समारोह में जहां इस शहर के वास्तुशिल्प और देश की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया था वही समापन समारोह भी उसी तरह से मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। मेगा स्टार टॉम क्रूज़ समेत हॉलीवुड के कई अन्य सितारों की उपस्थिति ने इसे और जीवंत बना दिया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘यह ओलंपिक खेल शुरू से लेकर आखिर तक रोमांच से भरपूर रहे। इन खेलों ने हमें दिखाया कि इंसान कितने बड़े आयोजन करने में सक्षम है। आपने एक दूसरे को गले लगाया, एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया। भले ही आपके देश अलग-अलग हों, भले ही उनमें संघर्ष चल रहा हूं लेकिन आपने दिखाया कि इससे भी बेहतर दुनिया है। इसके लिए आपका आभार।' उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक खेल शांति पैदा नहीं कर सकते लेकिन यह शांति की संस्कृति पैदा कर सकते हैं जो दुनिया को प्रेरित कर सकती है।' हालीवुड स्टार टॉम क्रूज़ की उपस्थिति को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन्होंने निराश नहीं किया। वह ‘मिशन इंपॉसिबल' के थीम गीत के साथ मैदान पर उतरे। उन्होंने स्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स से ओलंपिक ध्वज लिया और उसे बाइक पर पेरिस की सड़कों से होते हुए लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार मालवाहक विमान तक ले गए। इसके बाद एक साइकिल चालक ध्वज को चार बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता माइकल जॉनसन के पास ले गया, जिन्होंने उसे वेनिस बीच पर स्केटबोर्डिंग लीजेंड जैगर ईटन को सौंपा। इससे पहले थॉमस जॉली द्वारा तैयार किए गए दो घंटे के कार्यक्रम की शुरुआत एक संगीतमय गीत के साथ हुई जिसमें फ्रांसीसी गायक ज़ाहो डी सगाज़न ने मशहूर ‘सूस ले सिएल डे पेरिस' गीत गाया। इसके बाद 205 देशों के ध्वजवाहकों ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया। खिलाड़ी ध्वज लहरा रहे थे और एक दूसरे से मिल रहे थे। कुछ खिलाड़ी इस यादगार समारोह की तस्वीर लेने में व्यस्त थे। ओलंपिक खेल समग्रता और लैंगिक समानता से भी जुड़े हैं और पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के दौरान स्टेडियम के बीच में महिला मैराथन के विजेताओं को पदक वितरण करके इसे प्रदर्शित किया गया। ओलंपिक खेलों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ। महिला मैराथन पेरिस ओलंपिक खेलों की आखिरी प्रतियोगिता थी। आयोजकों ने 45000 स्वयंसेवकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन खेलों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ध्वनि और रोशनी के अद्भुत मिश्रण ने समारोह में चार चांद लगाए। यह अलौकिक एहसास पैदा करने वाला दृश्य था। इसमें प्रकाश का बहुत अच्छी तरह से उपयोग किया गया था। ओलंपिक खेलों की शुरुआत 1896 में हुई थी और यहां समापन समारोह के दौरान अतीत की यादों को जीवंत करने की कोशिश भी की गई। ओलंपिक के पांच विशाल छल्लों को एक कोरियोग्राफिक बैले के माध्यम से जीवंत किया गया। बाद में आईओसी अध्यक्ष बाक ने जिम्मेदारी संभाली। पृष्ठभूमि में जब ओलंपिक गान बज रहा था तब ओलंपिक ध्वज को नीचे उतारा गया और पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो को सौंप दिया गया। हिडाल्गो ने ओलंपिक ध्वज आईओसी अध्यक्ष को सौंपा, जिन्होंने इसे लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बास को सौंप दिया। ध्वज सौंपे जाने के दौरान एमी पुरस्कार विजेता गैब्रिएला सर्मिएन्टो विल्सन ने अमेरिकी राष्ट्रगान गाया। इसके बाद लॉस एंजिल्स की तरफ से प्रस्तुति दी गई जहां 2028 में तीसरी बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों को उतारा था जिनमें 47 महिला खिलाड़ी शामिल थी। समापन समारोह में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश (हॉकी) और मनु भाकर (निशानेबाजी) ने राष्ट्रों की परेड में ध्वजवाहक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में अपने अभियान का समापन छह पदकों के साथ किया। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते। वह स्वतंत्रता के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते। इस संबंध में मनुध भाकर ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

Advertisement

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ओलंपिक ध्वज ले जाते हुए। - प्रेट्र

(भाषा)

Advertisement
×