नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू
धर्मशाला (निस) धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में सोमवार से पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हो गया। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने कस्बा नरवाणा में पैराग्लाइडिंग की टेकआफ...
Advertisement
धर्मशाला (निस)
धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में सोमवार से पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हो गया। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने कस्बा नरवाणा में पैराग्लाइडिंग की टेकआफ साइट में हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर टेकआफ करवाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

