Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंत, चहल की वापसी ; गिल और रिंकू रिजर्व में

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (एजेंसी)

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है, लेकिन शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अहमदाबाद में बैठक के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का ऐलान किया। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत के पास कई विकल्प थे, जिनमें से पंत और सैमसन को चुना गया। पंत ने दिसंबर 2022 के भयावह कार हादसे के बाद वापसी करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने चयन की दौड़ में केएल राहुल और ईशान किशन को पछाड़ा।

Advertisement

हरफनमौला हार्दिक पंड्या को आईपीएल में खराब फॉर्म के बावजूद उपकप्तान बनाया गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘सैमसन के चयन पर ज्यादा बहस नहीं हुई, लेकिन हार्दिक को टीम में रखने पर काफी बहस हुई। रिंकू बदकिस्मत रहे। रिंकू, शिवम दुबे और हार्दिक के बीच में से चयन होना था।’

Advertisement

आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन का ईनाम टीम में चयन के रूप में मिला है।

वहीं, आखिरी बार अगस्त 2023 में भारत के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव के साथ दूसरे रिस्ट स्पिनर के रूप में रखा गया है।

रवि बिश्नोई भी दौड़ में थे, लेकिन चहल को तरजीह दी गई। स्पिन हरफनमौला रविंद्र जडेजा टीम में हैं, जिनके बैकअप के तौर पर अक्षर पटेल होंगे। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना गया है, जो आईपीएल में फॉर्म में नहीं हैं। आवेश खान और खलील अहमद रिजर्व हैं।

चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल पर भी भरोसा जताया है, जिन्होंने धीमी शुरुआत के बाद आईपीएल में फॉर्म हासिल कर लिया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली शीर्ष क्रम को मजबूती दे रहे हैं।

2 जून से आगाज : विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू होगा। भारत को 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड से पहला मैच खेलना है।

यह है पूरी भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Advertisement
×