मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Asia Cup Final 2025 : फिरकी का तूफान... 146 रन पर सिमटी पाकिस्तान, कुलदीप यादव ने लिए 4 विकेट

हर्षित राणा व अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह और शिवम दुबे खेलेंगे
Advertisement

Asia Cup Final 2025 : कुलदीप यादव के 4 विकेट की मदद से भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।

पाकिस्तान ने 10वें ओवर में पहला विकेट 84 रन पर गंवाया। उसके आखिरी नौ विकेट 62 रन के भीतर गिर गए। कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंद में 57 और फखर जमां ने 35 गेंद में 46 रन बनाए।

Advertisement

फाइनल में तटस्थ प्रस्तोता की पीसीबी की एशियाई क्रिकेट परिषद से गुजारिश के बाद भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के अलग-अलग इंटरव्यू रवि शास्त्री और वकार युनूस ने लिए। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या चोट के कारण फाइनल से बाहर हैं। हर्षित राणा व अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह और शिवम दुबे खेलेंगे। पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

Advertisement
Tags :
Arshdeep SinghAsia Cup finalAsia Cup Final 2025Axar PatelDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDubai International Cricket StadiumHardik PandyaHarshit RanaHindi Newsindia vs pakistanIndian captainJasprit BumrahKuldeep Yadavlatest newsRavi ShastriRinku SinghShivam DubeySports NewsSuryakumar YadavVarun ChakrabortyWaqar Younisदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments