Asia Cup Final 2025 : फिरकी का तूफान... 146 रन पर सिमटी पाकिस्तान, कुलदीप यादव ने लिए 4 विकेट
हर्षित राणा व अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह और शिवम दुबे खेलेंगे
Asia Cup Final 2025 : कुलदीप यादव के 4 विकेट की मदद से भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने 10वें ओवर में पहला विकेट 84 रन पर गंवाया। उसके आखिरी नौ विकेट 62 रन के भीतर गिर गए। कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंद में 57 और फखर जमां ने 35 गेंद में 46 रन बनाए।
फाइनल में तटस्थ प्रस्तोता की पीसीबी की एशियाई क्रिकेट परिषद से गुजारिश के बाद भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के अलग-अलग इंटरव्यू रवि शास्त्री और वकार युनूस ने लिए। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या चोट के कारण फाइनल से बाहर हैं। हर्षित राणा व अर्शदीप सिंह की जगह रिंकू सिंह और शिवम दुबे खेलेंगे। पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।