मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ODI Team Captain : नए वनडे कप्तान बनने पर गिल ने जाहिर की खुशी, कहा - ऐसी टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत फक्र की बात

भारत की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान : नए वनडे कप्तान गिल
Advertisement

ODI Team Captain :शुभमन गिल ने भारत के वनडे कप्तान के रूप में अपनी नियुक्ति को सबसे बड़ा सम्मान बताया और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व व्यक्त किया। रोहित ऑस्ट्रेलिया में आगामी तीन मैचों की श्रृंखला में गिल के नेतृत्व में खेलेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोहित को वनडे कप्तानी से हटाकर युवा टेस्ट कप्तान गिल को कमान सौंप दी।

बीसीसीआई डॉट टीवी पर कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया में गिल ने कहा, ‘‘अपने देश की वनडे टीम की कप्तानी करना और एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, मेरे लिए बहुत फक्र की बात है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।'' अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के इस कदम ने पीढ़ीगत बदलाव का भी संकेत दिया है। रोहित और विराट कोहली, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। दोनों के दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप के लिए भारत की योजना में शामिल होने की संभावना कम है।

Advertisement

यह फैसला गिल की कप्तानी में भारत की वेस्टइंडीज पर पारी और 140 रन की विशाल जीत के बाद आया है जिससे मेजबान टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। यह कप्तान के रूप में गिल की घरेलू सरजमीं पर पहली जीत है। गिल के लिए अहमदाबाद का विशेष महत्व है क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल में कप्तानी की है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह राज्य मेरे लिए बेहद खास है। अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी से लेकर, फिर यह जानना कि मैं टेस्ट कप्तान बनूंगा, मैं तब यहीं था। फिर घरेलू मैदान पर अपने पहले टेस्ट के लिए अहमदाबाद में टीम की कप्तानी, यह जगह मेरे लिए हमेशा से बेहद खास रही है।''

गिल ने 2027 के विश्व कप पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं और अपना रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विश्व कप खेलने से पहले हमारे पास लगभग 20 वनडे मैच हैं और निश्चित रूप से अंतिम लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप है इसलिए हम जो भी खेलेंगे और जिन खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हम विश्व कप से पहले एक शानदार सत्र की पूरी कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पूरी तैयार से दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और विश्व कप जीतेंगे।''

Advertisement
Tags :
Champions Trophycricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHarbhajan SinghHindi NewsIndian team tour of Australialatest newsODI team captainRohit SharmaShubman GillSports NewsWorld Cup 2027दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments