मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ODI Captaincy : मैदान में लौटेंगे टीम इंडिया के दिग्गज, वनडे से पहले घरेलू में खेलेंगे रोहित और कोहली

न्यूजीलैंड वनडे से पहले रोहित-कोहली को विजय हजारे के कम से कम तीन दौर खेलने का मौका मिलेगा
Advertisement

ODI Captaincy : जनवरी में न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के कम से कम तीन या चार विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में खेलने की उम्मीद है बशर्ते उनका लक्ष्य 2027 विश्व कप में खेलने का हो। दक्षिण अफ्रीका वनडे के समापन और न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला के शुरु होने के बीच दिल्ली और मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम छह दौर के मैच होंगे।

राष्ट्रीय चयनकर्ता उम्मीद करेंगे कि यह उम्रदराज जोड़ी 50 ओवरों के इन मैचों में खेले। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक फिट और उपलब्ध केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी से घरेलू क्रिकेट खेलने की उम्मीद की जाती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, "छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे और 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बीच पांच सप्ताह का समय है।''

Advertisement

सूत्र ने कहा, "विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी। मुंबई के लिए छह दौर के मैच होंगे। रोहित से टीम से जुड़ने से पहले कम से कम तीन दौर खेलने की उम्मीद की जाएगी। विराट से भी।'' यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि दोनों को लय में आने के लिए थोड़ा घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ सकता है और वे भारत ए श्रृंखला में खेल सकते थे।

अश्विन ने कहा था, "अगर आपको उनकी सेवाओं की जरूरत है तो आपको कोई रास्ता निकालना होगा। उदाहरण के लिए भारत ए श्रृंखला हुई थी इसलिए आपको उन्हें ऐसी श्रृंखला में खेलने के लिए कहना होगा क्योंकि 50 ओवरों का क्रिकेट ज्यादा नहीं होता है। उन्हें कहना चाहिए था कि अगर आप श्रृंखला नहीं खेलते हैं तो आप योजना में फिट नहीं बैठते हैं। अगर यह श्रृंखला नहीं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी क्योंकि इससे पता चलेगा कि वे किस तरह की फॉर्म में हैं।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia ODI teamIndian team Australia tourlatest newsODI Indian Cricket TeamRohit SharmaShubman GillSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments