अब नजरें लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर
लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में तीन साल से भी कम समय बचा है और ऐसे में स्टार भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में लिवरपूल में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब वह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल खेलों के महाकुंभ की तैयारी के लिए करेंगी।
जैसमीन ने 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को हराकर पदक के अपने लंबे इंतजार को खत्म किया। जैसमीन साथी स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन और नूपुर श्योराण सहित टीम की अन्य साथियों सहित यहां पहुंचीं। दोनों का जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने विदेशी धरती पर विश्व चैंपियनशिप में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मीनाक्षी ने कहा, ‘विश्व कप नवंबर में भारत में होगा और मैं वहां भी स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।’ शीर्ष भारतीय मुक्केबाज और विश्व चैंपियनशिप की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन ने कहा कि पदक चूकने की निराशा के बावजूद वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगी। निकहत ने कहा, ‘मेरा एकमात्र लक्ष्य लॉस एंजिलिस में ओलंपिक पदक जीतना है।’