ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Norway Chess 2024 नाकामुरा ने गुकेश की विजयी लय तोड़ी, एरिगैसी की शानदार वापसी

स्टावेंगर (नॉर्वे), 4 जून (एजेंसी) नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए आठवें दौर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश की क्लासिकल मुकाबलों में लगातार जीत की लय तोड़ते हुए तीन अंक...
विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश स्टावेंगर, नॉर्वे में। पीटीआई फोटो
Advertisement

स्टावेंगर (नॉर्वे), 4 जून (एजेंसी)

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए आठवें दौर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश की क्लासिकल मुकाबलों में लगातार जीत की लय तोड़ते हुए तीन अंक अपने नाम किए। वहीं, अर्जुन एरिगैसी ने फैबियानो कारुआना को हराकर दमदार वापसी की और खिताबी दौड़ में खुद को फिर से शामिल कर लिया।

Advertisement

नाकामुरा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरुआती बढ़त हासिल की और पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 19 वर्षीय गुकेश को लगभग चार घंटे चले मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया और "बहुत सहज" जीत हासिल की। यह जीत उनके लिए तीसरे राउंड में गुकेश से मिली हार का बदला भी थी।

गुकेश ने शुरुआती निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और एरिगैसी पर लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन नाकामुरा के खिलाफ वे दबाव में आ गए और खेल के दौरान समय संकट में फंस गए। नाकामुरा ने बाद में कहा कि गुकेश प्यादा संरचना को लेकर असहज महसूस कर रहे थे, जिससे उनकी गलती हुई और जीत उनके पक्ष में आई। वहीं, भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने फैबियानो कारुआना को समय संकट में फंसाकर हराया। यह जीत उनके लिए टूर्नामेंट में नई ऊर्जा लेकर आई है।

अंक तालिका की स्थिति

नाकामुरा की प्रतिक्रिया : 'गुकेश ने खराब खेला'

नाकामुरा ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत ही सहज जीत थी, मैं इससे खुश हूं। मुझे लगता है गुकेश को प्यादा संरचना से परेशानी थी, शायद इसी वजह से वह दबाव में आ गए।" उन्होंने गुकेश के समग्र प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए। "अगर हम निष्पक्ष होकर देखें, तो गुकेश ने इस टूर्नामेंट में काफी खराब खेला है। वह कार्लसन और एरिगैसी के खिलाफ हार के करीब थे, और फैबियानो के खिलाफ भी कमजोर स्थिति में थे।"

'गुकेश की मानसिक मजबूती अन्य भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर'

नाकामुरा ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि गुकेश की मानसिक दृढ़ता आर. प्रग्गनानंधा और एरिगैसी से बेहतर है। उन्होंने कहा, "वह भावनाओं से कम प्रभावित होते हैं, जो इस टूर्नामेंट में उनके लिए फायदेमंद रहा है।"

भारत है शतरंज का भविष्य: नाकामुरा

नाकामुरा ने कहा, “भारत अब शतरंज का नया सोवियत संघ है। आपके पास गुकेश, अर्जुन, प्रग्गनानंधा हैं और अरविंद चिथंबरम भी टॉप-10 में आ चुके हैं। अगले 5-10 वर्षों में भारतीय खिलाड़ी शतरंज की दुनिया पर राज करेंगे।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह नॉर्वे चेस टूर्नामेंट उनका आखिरी हो सकता है, और कार्लसन के खिलाफ यह उनका अंतिम क्लासिकल मुकाबला था।

Advertisement
Tags :
: Norway ChessArjun ErigaisiChess TournamentD GukeshFabiano CaruanaGrandmasterनॉर्वे शतरंजHikaru NakamuraIndia ChessMagnus CarlsenNorwayWorld Chessअर्जुन एरिगैसीडी़ गुकेशनॉर्वेफेबियानो करूआनाभारत शतरंजमैग्नस कार्लसनविश्व शतरंजशतरंज प्रतियोगिताहिकारू नाकामुरा