Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रन से हराया

हैमिल्टन, 14 जनवरी (एजेंसी) सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के आकर्षक अर्धशतक और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के 4 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 21 रन से हराकर 5...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैमिल्टन, 14 जनवरी (एजेंसी)

सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के आकर्षक अर्धशतक और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के 4 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 21 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 111 रन था। कप्तान केन विलियमसन (26) के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उसके अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और आखिर में उसकी टीम 8 विकेट पर 194 रन की बना पाई। एलेन ने 41 गेंद पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। निचले क्रम में मिशेल सेंटनर ने 25 रन का उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें बाबर आजम (66) और फखर जमां (50) शामिल हैं, जिन्होंने अर्धशतक लगाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने 33 रन देकर चार विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement
×