बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में दादरी की नीरज ने स्लोवाकिया की बॉक्सर को हराया
चरखी दादरी, 3 जुलाई (हप्र)चरखी दादरी जिले के झींझर निवासी बॉक्सर नीरज फोगाट ने कजाकिस्तान में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्डकप चैंपियनशिप में शानदार आगाज किया है। खिलाड़ी ने स्लोवाकिया की बॉक्सर को हराते हुए अगले चरण में प्रवेश किया है। बता दें कि कजिकिस्तान के अस्थाना में 30 जून से 7 जुलाई तक बॉक्सिंग वर्ल्डकप चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें भारत के करीब 20 बॉक्सर अलग-अलग कैटेगरी में चुनौती पेश कर रहे हैं। गांव झिंझर निवासी महिला बॉक्सर नीरज फोगाट 65 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बता दे कि नीरज फोगाट चरखी दादरी के श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग अकादमी में अभ्यास करती है।
मुख्य कोच कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार रात को हुए मुकाबले में नीरज ने स्लोवाकिया की बॉक्सर जेसिका ट्रेबेलोवा को 5-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की है। जेसिका ब्राजील बॉक्सिंग वर्ल्डकप चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट है। नीरज ने मुक्के बरसाते हुए उसको रिंग में टिकने नहीं दिया और शानदार जीत हासिल की।
नीरज का अगला मुकाबला 4 जुलाई को तुर्की की खिलाड़ी बुसेनाज सुरमेनेली से होगा। नीरज फोगाट देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल अपने नाम कर चुकी है। बीते मार्च माह में नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में ओलंपियन बॉक्सर पंजाब की सिमरनजीत कौर को हराकर बड़ा उल्टफेर कर गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके बाद वो सुर्खियों में आई थी। इसके अलावा नीरज दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल,लंदन, सर्बिया, रूस,चीन व कजाकिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीत चुकी है।