ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Neeraj Chopra : सिर्फ खेल तक सीमित रिश्ता, पाक एथलीट अरशद नदीम से रिश्तों पर नीरज ने तोड़ी चुप्पी

अरशद नदीम पर नीरज चोपड़ा ने कहा- हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे
फाइल फोटो
Advertisement

दोहा, 15 मई (भाषा)

Neeraj Chopra : स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि उनकी और अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी। साथ ही कहा कि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी।

Advertisement

पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था क्योंकि इस स्टार एथलीट ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाक के नदीम को आमंत्रित किया था। हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन ने चोपड़ा से यहां डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया। नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

चोपड़ा कहा कि सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं। बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी।

दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा। हरियाणा के स्टार ने कहा कि भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है। हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।

Advertisement
Tags :
Arshad NadeemDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan CeasefireIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndo-Pak military conflictJavelin ThrowerNeeraj ChopraPahalgam attackTerrorist Attackहिंदी समाचार