ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

National Games 2025 : 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा का दबदबा, सुरुची को मिला गोल्ड मेडल

National Games 2025 : 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा का दबदबा, सुरुची को मिला गोल्ड मेडल
Advertisement

देहरादून, 5 फरवरी (भाषा)

National Games 2025 : हरियाणा की सुरुची ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 245.7 अंक के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

Advertisement

हरियाणा की ही पलक ने 243.6 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने त्रिशूल निशानेबाजी रेंज में 218.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालीफाइंग दौर के बाद 598 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। स्पर्धा में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से आठ ने फाइनल में जगह बनाई।

तोमर के अलावा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के चैन सिंह (594), नीरज कुमार (591) और निशान बुद्धा (589), महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसाले (588), उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण (587), मध्य प्रदेश के गोल्डी गुर्जर (587) और एसएससीबी के गंगा सिंह (587) ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स स्पर्धा का फाइनल बृहस्पतिवार को होगा।

Advertisement
Tags :
Air Pistol EventDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGold MedalHindi Newslatest newsNational GamesNational Games 2025National Games shootingSports NewsSuruchiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार