Home/Sports/नडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया
नडाल ने कहा संन्यास से खुश हूं, छह महीने में रैकेट नहीं उठाया
पेरिस, 26 मई (एजेंसी)रफेल नडाल ने अपने शानदार कैरियर का आखिरी मैच खेलने के बाद से पिछले 6 महीने में टेनिस रैकेट नहीं उठाया है। उनका कहना है कि अब वह सिर्फ नुमाइशी मैच खेलने के लिये ही रैकेट उठायेंगे...