बेरेतिनी को हराकर मर्रे मियामी ओपन के दूसरे दौर में
मियामी गार्डन्स , 21 मार्च (एजेंसी) एंडी मर्रे ने एक और मैराथन मुकाबला जीतते हुए इटली के मात्तेओ बेरेतिनी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर मियामी ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली। इस सत्र में एटीपी टूर पर...
Advertisement
मियामी गार्डन्स , 21 मार्च (एजेंसी)
एंडी मर्रे ने एक और मैराथन मुकाबला जीतते हुए इटली के मात्तेओ बेरेतिनी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर मियामी ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली। इस सत्र में एटीपी टूर पर पहला मैच खेल रहे बेरेतिनी अच्छी शुरूआत के बाद लय कायम नहीं रख सके। दूसरे सेट में उन्हें मेडिकल सहायता भी लेनी पड़ी। दूसरा सेट गंवाने के बाद वह कोर्ट से चले गए लेकिन वापस आकर दो घंटे 49 मिनट तक चला मैच खत्म किया।
Advertisement
महिला वर्ग में दो बार की अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका ने एलिसाबेट्टा कोसियारेट्टो को 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना 15वीं रैंकिंग वाली एलिना स्वितोलिना से होगा। पुरूष वर्ग में डेनिस शापोवालोव ने लूसियानो डारडेरी को और मार्टिन डैम जूनियर ने चीन के झांग झिजेन को मात दी।
Advertisement
×