मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई’

विनेश फोगाट ने कुश्ती को किया अलविदा, एक्स पर लिखी भावुक पोस्ट
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने विनेश को ‘योद्धा की सच्ची भावना’ की प्रतीक बताया। बिंद्रा ने उनसे मुलाकात की कुछ तस्वीरें पोस्ट की।
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

सोनीपत, 8 अगस्त

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंच कर भी मेडल से वंचित होने पर हताश विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश ने सुबह अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। माफी।’ इस पर ओलंपिक के मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने लिखा कि विनेश आप हारी नहीं, आपको हराया गया है। उन्होंने लिखा, ‘इन बेटियों के रास्तों पर कांटे बोने वालो यह बेटियां फिर खड़ी होंगी और फिर लड़ेंगी, ये बेटियां जरूर जीतेंगी।’

ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा, ‘विनेश तुम हारी नहीं, हर वह बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। यह पूरे भारत देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है।’सोनीपत के खरखौदा में अपने निवास पर विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षतापूर्ण जांच होनी चाहिए। वहीं, विनेश फोगाट के पड़ोसी द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि विनेश को हर हाल में सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। भारतीय महिला कुश्ती टीम के चीफ कोच रहे कुलदीप मलिक ने कहा कि ओवरवेट के कारण ऐसे हालात पैदा हो गये।

घटनाक्रम चिंता का विषय : देवेंद्र कादियान

भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने कहा कि अहम मुकाबले में इस तरह का घटनाक्रम चिंता का विषय है। लापरवाही कहां हुई है, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि विनेश फाइनल में खेलती तो 100 फीसदी भारत का गोल्ड मेडल पक्का था।

सेमीफाइनल में हारे अमन सहरावत

भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से तकनीकी श्रेष्ठता 0-10 से हार गये। अब वे कांस्य पदक का मैच खेलेंगे।

Advertisement
Show comments