मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mohammad Shami : शमी पर खतरे की गेंद... ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी, 1 करोड़ मांगी फिरौती

साइबर थाने में मामला दर्ज कर साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही
Advertisement

अमरोहा, 5 मई (भाषा)

Mohammad Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली और साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज कर साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि स्थानीय निवासी हसीब अहमद की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया। शिकायत के अनुसार रविवार को ‘राजपूत सिंधार' नाम की आईडी से एक ईमेल आया, जिसमें मोहम्मद शमी और ‘प्रभाकर' नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।

“शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों के साथ पुलिस काम कर रही हैं। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मोहम्मद शमी, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के मूल निवासी हैं। सुरक्षा एजेंसियां ​​मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Teamlatest newsMohammad ShamiSports NewsUP Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार