मोहाली के AAP MLA कुलवंत सिंह ने PCA के महासचिव पद से दिया इस्तीफा, कारण बताए व्यक्तिगत
Punjab Cricket Association: मोहाली से आम आदमी पार्टी विधायक कुलवंत सिंह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के महासचिव पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही दिनों बाद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। अब एसोसिएशन को अगले 15 दिनों के भीतर नए महासचिव का चुनाव करना होगा।
कुलवंत सिंह का नाम राजनीति में भले ही जाना-पहचाना हो, लेकिन क्रिकेट प्रशासन में वे नए चेहरे थे। 2022 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, वे पंजाब के सबसे धनी विधायकों में से एक हैं और उनके पास 251 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इससे पहले वे शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के साथ सक्रिय रहे थे, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते।
कुलवंत सिंह PCA में 'प्रतिनिधियों और संस्थानों' की श्रेणी से सचिव पद के लिए नामांकित हुए थे। उनका चयन ऐसे समय हुआ जब राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी के तीनों प्रमुख उम्मीदवार (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव) बिना किसी विरोध के निर्वाचित हुए थे। PCA के मॉडल चुनाव प्रक्रिया के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर 12 जुलाई को नए सदन की घोषणा की गई थी।
कुलवंत सिंह PCA के पहले ऐसे महासचिव बने थे जिनका क्रिकेट से कोई विशेष संबंध नहीं रहा, लेकिन उनके व्यापारिक हित और निवेश नव-निर्मित मुल्लांपुर स्टेडियम के आसपास फैले हुए हैं। उनके अचानक इस्तीफे से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं, PCA के अध्यक्ष अमरजीत सिंह और उपाध्यक्ष दीपक बाली इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं।