मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक नरेश सेलवाल ने किया हैंडबॉल कैंप का शुभारंभ

उकलाना मंडी (निस) गांव लितानी वीरेंद्र द्वारा स्थापित खेल नर्सरी में सात दिवसीय हैंडबॉल कैंप का आयोजन किया गया। विधायक नरेश सेलवाल ने हैंडबॉल कैंप का रिबन काटकर शुभारंभ किया। खेल मैदान में पहुंचते ही ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने नरेश...
उकलाना के गांव लितानी में हैंडबाल कैंप का शुभारंभ करते विधायक नरेश सेलवाल। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी (निस)

गांव लितानी वीरेंद्र द्वारा स्थापित खेल नर्सरी में सात दिवसीय हैंडबॉल कैंप का आयोजन किया गया। विधायक नरेश सेलवाल ने हैंडबॉल कैंप का रिबन काटकर शुभारंभ किया। खेल मैदान में पहुंचते ही ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने नरेश सेलवाल का जोरदार स्वागत किया। नरेश सेलवाल ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चे बुराइयों से बचे रहते हैं इसलिए युवाओं को खेल में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए वीरेंद्र लितानी की मेहनत और जज्बे के लिए सलाम करते हैं। इस अवसर पर जगदीश नैन, छबीला प्रधान, राजवीर प्रधान, ओमप्रकाश डुल्ट, ओमप्रकाश नैन, शमशेर प्रिंसिपल, राजकुमार नैन, बलराज फौजी, राजेश सैंथली, कृष्ण नैन, काला नंबरदार, हरपाल पंच, दलवीर नैन, चंद्रभान फौजी, राजेश वाल्मीकि, यामीन, कुलदीप, राजेश कोच, सुरेंद्र कोच, सीमा कोच, दर्शन सोढ़ी, विक्की पूनिया और आशीष शिल्ला व अन्य साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement