मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

World Championship भारोत्तोलन में मीराबाई ने जीता रजत पदक, बढ़ीं भारत की उम्मीदें

199 किलोग्राम वर्ग में किया जोरदार प्रदर्शन
फाइल फोटो
Advertisement

World Weightlifting Championship भारतीय भारोत्तोलन की शान मीराबाई चानू ने एक बार फिर दुनिया को अपना लोहा मनवाया है। नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

मीराबाई ने कुल 199 किग्रा वजन उठाया—स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा। यह उनके करियर की एक और सुनहरी उपलब्धि है। प्रतियोगिता में उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन 198 किग्रा वजन के साथ कांस्य पदक पर रहीं।

Advertisement

सफलता का निरंतर सफर

हर उपलब्धि यह बताती है कि मीराबाई सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि भारतीय खेलों की धड़कन हैं। उनकी मेहनत और जज्बे ने देश के अनगिनत युवाओं को प्रेरणा दी है।

भारत के लिए नयी उम्मीद

विशेषज्ञों का कहना है कि इस उपलब्धि ने भारत की ओलंपिक उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। मीराबाई की लगातार सफलता यह साबित करती है कि भारतीय भारोत्तोलन अब विश्व खेल मानचित्र पर मजबूती से खड़ा है।

मीराबाई की कहानी, हर घर की प्रेरणा

इंफाल की एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर दुनिया के सबसे बड़े मंच पर पदक जीतना मीराबाई की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उनके लिए यह रजत केवल पदक नहीं, बल्कि लाखों भारतीयों के लिए गर्व और प्रेरणा का संदेश है।

 

 

 

Advertisement
Tags :
Mirabai ChanuWeightliftingworld championshipभारोत्तोलनमीराबाई चानूविश्व चैंपियनशिप
Show comments