मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेस्सी ने भेजा PM मोदी को तोहफा, 75वें जन्मदिन पर मिली साइन की हुई वर्ल्ड कप जर्सी

मेस्सी 13 दिसंबर से दौरे पर कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में जाएंगे
Advertisement

भारत दौरे की तैयारी में जुटे अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर 2022 विश्व कप विजेता टीम की हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेजी है। मेस्सी को भारत दौरे पर ला रहे प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने बताया कि इस स्टार फुटबॉल आइकन की विश्व कप जर्सी दो-तीन दिन में प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाएगी।

दत्ता ने कहा कि जब मैं फरवरी में उनसे इस दौरे पर चर्चा करने के लिए मिला था तो मैंने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री का 75वां जन्मदिन भी आ रहा है। उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के लिए एक हस्ताक्षर वाली जर्सी भेजेंगे। वह मेस्सी के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक की व्यवस्था कराने की भी कोशिश कर रहे हैं। मेस्सी 13 दिसंबर से दौरे पर कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में जाएंगे।

Advertisement

मेस्सी की ‘गोट टूर ऑफ इंडिया 2025' नाम की इस यात्रा का पहला पड़ाव कोलकाता होगा। इसके बाद मुंबई और नई दिल्ली का दौरा होगा। यह दौरा 15 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में पीएम आवास पर उनसे मुलाकात के बाद समाप्त होगा। अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी का 2011 के बाद भारत का यह पहला दौरा होगा। वह 2011 में राष्ट्रीय टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फीफा मैत्री मैच खेलने के लिए आए थे। दत्ता ने भारत दौरे के प्रस्ताव के लिए इस साल की शुरु में मेस्सी के पिता से मुलाकात की थी।

28 फरवरी को मेस्सी ने खुद उनसे मुलाकात की थी। पिछले महीने केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने भी पुष्टि की थी कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम अपने स्टार खिलाड़ी मेस्सी के साथ इस साल नवंबर में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए केरल आएगी। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ की घोषणा के बाद अब्दुरहीमान केरल में पत्रकारों से यह बात कही थी। अर्जेंटीना संघ ने घोषणा की थी कि मैनेजर लियोनेल स्कोलोनी के मार्गदर्शन में उनकी राष्ट्रीय टीम अंगोला और केरल में दोस्ताना मैच खेलेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGoat Tour of India 2025Hindi Newslatest newsLionel MessiNarendra ModiPM Modi BirthdaySports NewsWorld Cup winnerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments