दक्षिण अमेरिका में 35 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगी मनु भाकर
नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी) दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर दक्षिण अमेरिका में अप्रैल में होने वाले सत्र के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 35 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। टीम में एयर पिस्टल दिग्गज सौरभ चौधरी की...
Advertisement
नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी)
दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर दक्षिण अमेरिका में अप्रैल में होने वाले सत्र के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 35 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। टीम में एयर पिस्टल दिग्गज सौरभ चौधरी की वापसी हुई है। मनु भाकर महिलाओं की एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में भाग लेंगी। टीम में अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू, ऐशा सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सिफत कौर सामरा और श्रेयांका साडंगी, अर्जुन बबूता, पृथ्वीराज टोंडाइमान, अनंत जीत सिंह नरूका और रेइजा ढिल्लों भी
Advertisement
शामिल हैं।
Advertisement
×