ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मलेशिया ओपन : सात्विक-चिराग क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कुआलालंपुर, 9 जनवरी (एजेंसी) भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 43 मिनट तक चले...
Advertisement

कुआलालंपुर, 9 जनवरी (एजेंसी)

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 43 मिनट तक चले राउंड 16 मुकाबले में मलेशिया के एन अजरिन और टान डब्ल्यूके को 21-15 21-15 से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना यिउ सिन ओंग और एयि टियो की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी से होगा। उधर, प्रणय पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीन के फेंग से हारकर बाहर हो गये।

Advertisement

Advertisement