मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेशनल मास्टर गेम्स में मेजर भानु प्रताप ने दिलाया हरियाणा को GOLD मेडल

जगाधरी, 26 अप्रैल (अरविंद शर्मा/हप्र) National Master Games: भारतीय सेना के एक अधिकारी ने खेल और अनुशासन के संगम से एक नया इतिहास रच दिया है। मेजर भानु प्रताप जगाधरी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल...
नेशनल मास्टर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मेजर भानु प्रताप जगाधरी। छाया: ह प्र।
Advertisement

जगाधरी, 26 अप्रैल (अरविंद शर्मा/हप्र)

National Master Games: भारतीय सेना के एक अधिकारी ने खेल और अनुशासन के संगम से एक नया इतिहास रच दिया है। मेजर भानु प्रताप जगाधरी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल तक आयोजित नेशनल मास्टर गेम्स 2025 में हरियाणा बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम को स्वर्ण पदक जिताया है।

Advertisement

मेजर भानु प्रताप की खेल प्रतिभा, फुर्ती और रणनीतिक कौशल पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिली। तीन राज्यों को हराकर फाइनल तक पहुंचे हरियाणा की टीम के लिए उनका नेतृत्व निर्णायक साबित हुआ। निर्णायक मुकाबले में उनकी सूझबूझ और प्रेरणादायक प्रदर्शन ने टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

नेशनल मास्टर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मेजर भानु प्रताप जगाधरी व अन्य खिलाड़ी। छाया: ह प्र।

मौजूदा समय में मेजर भानु प्रताप भारतीय सेना की पूर्वी कमान में राष्ट्रसेवा कर रहे हैं। वो जगाधरी, हरियाणा के सेक्टर 17 हुड्डा के निवासी हैं और भारतीय सैन्य अकादमी से स्थायी कमीशन अधिकारी के रूप में सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने सेना और खेल दोनों ही क्षेत्रों में अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मेजर भानु प्रताप की इस शानदार उपलब्धि की जानकारी टीम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी राजेश बजाज और मेजर भानु प्रताप के पिता सोमेश सिंह राणा ने सांझा की। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि न केवल खेल जगत के लिए गर्व की बात है, बल्कि देश के लिए समर्पित सैन्य अधिकारी के रूप में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। भानू प्रताप के जगाधरी निवास पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement
Tags :
Haryana Basketball Teamharyana newsHindi NewsIndian ArmyNational Master Gamesनेशनल मास्टर गेम्सभारतीय सेनाहरियाणा बास्केटबॉल टीमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments